लगातार किसान रसोई द्वारा गरीब मजदूर वह असहाय लोगों को भोजन के पैकेट घर घर वितरित करने का कार्य किया

गाज़ियाबाद।  लगातार किसान रसोई द्वारा 28  वे दिन  भी प्रतिदिन की तरह गरीब  मजदूर वह असहाय लोगों के लिए हजारों की संख्या में  भोजन के पैकेट को घर घर वितरित करने का कार्य किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा (नीटू) ने कहा अपनी टीम के कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की और कहा गया कि इस संकट की घड़ी में पूरा विश्व परेशान हैं। आज जो इस घड़ी में मेरे साथ गरीब मजदूर व असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं। भगवान उन्हें लंबी आयु दे जिससे  ऐसी  इस समय में हमेशा गरीब व असहाय लोगों के लिए खड़े रहें।


इस मौके पर (प्रदेश अध्यक्ष)पं. सचिन शर्मा ने कहा आज 28 वें दिन किसान रसोई के माध्यम से इस  संकट की घड़ी में  जरूरतमंद गरीब मजदूर असहाय लोगों को  भोजन वितरित किया गया । किसान रसोई के वीर देश भक्त कार्यकर्ताओं ने अपनी संकल्प शक्ति से समाज सेवा का जो यज्ञ शुरू किया है वो निरन्तर माँ अन्नपूर्णा की कृपा से चलता रहेगा ।  लोनी के भिन्न-भिन्न  वार्डों में किसान यूनियन की तरफ से लोगों की सेवा की जा रही है।


इस मौके पर प्रमुख रूप से (राष्ट्रीय महासचिव)  प्रवीण शर्मा (नीटू)  किसान यूनियन चौधरी महाकार कसाना प्रदेश महासचिव ठाकुर मुकेश सोलंकी जिला अध्यक्ष अमित कसाना  बजरंग दल प्रदीप गहलोत व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, सीटू भाई दिनेश पांडे पवन पांडे   दीपेश शर्मा हिंदू जागरण मंच,  सुमित पंडित बजरंग दल  नगर अध्यक्ष अभय चौहान भाजपा नेता, राजीव शर्मा इंजीनियर प्रवीण शर्मा , टीटू रोहिल्ला राकेश कोशिक मुकेश शर्मा।